×

 IPL 2024 Eliminator हार के बाद फूटा कप्तान डुप्लेसी का गुस्सा, बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।आरसीबी की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान फाफ डुप्लेसी सस्ते में आउट हुए।

IPL 2024 RR vs RCB आरसीबी की हार के ये पांच बड़े गुनहगार, किया फ्लॉप प्रदर्शन
 

वहीं विराट कोहली भी 33 रन बनाकर चलते बने।कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम स्कोर बोर्ड पर 172 रन ही टांग सकी। टीम की ओर से गेंदबाजी शानदार हुई।लेकिन दो युवा बल्लेबाज आरसीबी के सामने खूंटा गाड़े नजर आए। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने चौकों-छक्कों की बारिश मुकाबले में शिकंजा कस लिया।हार से फाफ डुप्लेसी निराश नजर आए और उन्होने टीम के मैच गंवाने की वजह भी बताई । मैच के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैदान पर ओस आ रही थी,

IPL 2024 RR vs RCB Highlights एलिमिनेटर मैच में राजस्थान की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 4 विकेट से रौंदा
 

हमें लगा कि हम बल्ले से कुछ कम रह गए। मुझे लगता है कि हमने यहां 20 रन कम बनाए, जो यहां एक अच्छा स्कोर होता। लेकिन खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी। आप उनसे इसी की उम्मीद करते हैं और यही कह सकते हैं।

 RR vs RCB के एलिमिनेटर मुकाबले में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन दिखाएगा जलवा, सामने आई पिच रिपोर्ट
 

डुप्लेसी ने आगे कहा,'अगर आप इस पिच और परिस्थितियों का को देखें तो आप यही कहेंगे कि यह 180 की पिच है, शुरुआत में स्विंग हो रही थी, लेकिन बाद में पिच धीमी हो गई। डुप्लेसी की नजर में हार का एक बड़ा फैक्टर ओस भी रही है।बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक बार भी  ट्रॉफी नहीं जीती है।