×

IPL 2023 में चला कैप्टून कूल धोनी का जादू, अब पांचवीं बार CSK जीतेगी खिताब
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है। धोनी इतने शातिर कप्तान हैं कि खराब से खराब खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन करा लेते हैं । आईपीएल 2023 सीजन के तहत भी धोनी की कप्तानी का जादू चला है, तभी चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन इस सीजन सीएसके अलग ही रंग में नजर आई ।

GT vs MI Qualifier 2: गुजरात -मुंबई में से इस टीम का पलड़ा है भारी, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
 

टीम के खिलाड़ियों ने चेन्नई के लिए जमकर जलवा दिखाया। धोनी की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी चमके जो पहले नाकाम रहे थे। इसके अलावा भी टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने कमाल किया है।चेन्नई सुपरकिंग्स काफी संतुलित नजर आ रही है और इसलिए वह पांचवीं बार खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स लीग सीजन के तहत अपने खेले 14 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की थी।

IPL 2023 Prize Money : खिताब जीतने वाली टीम पर होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम को भी मिलेगी मोटी रकम
 

वहीं एक मैच चेन्नई का बारिश की वजह से रद्द हुआ था,जिसमें एक अंक मिला था।वहीं बाकी के 5 मैचों में चेन्नई को हार मिली थी। चेन्नई सुपरकिंग्स 17 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही  ।

IPL 2023 से बाहर होने के बाद भी नंबर 1 बनी RCB, CSK को इस मामले में पछाड़ा
 

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए पहले क्वालीफायर मैच के तहत गुजरात टाइटंस को हराया और फाइनल काटिकट लिया है। अब दूसरे क्वालीफायर मैच के  परिणाम के बाद ही तय हो पाएगा कि चेन्नई सुपकिंग्स का सामना फाइनल में किससे होगा। दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी।