×

Breaking ,IPL 2023, SRH vs LSG Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 58 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम कर रहे हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व क्रुणाल पांड्या के हाथों में हैं।

IPL 2023, DC vs PBKS : दिल्ली और पंजाब की होगी भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर स्थिति में मौजूद है।लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच के तहत जीत दर्ज की और इतने ही मैचों में हार मिली है।वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था।ऐसे में टीम के 11 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर मौजूद है।लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दावेदारी कर रही है।

IPL 2023, DC vs PBKS IPL 2023 SRH vs LSG के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहेगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 


हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद बेहद मुश्किल परिस्थिति में हैं।प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष टीम को करना पड़ रहा है।

IPL 2023 SRH vs LSG : हैदराबाद की टक्कर होगी लखनऊ से,  जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

हैदराबाद ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से  4 के तहत जीत दर्ज की और छह मैचों में हार मिली है।हैदराबाद की टीम 8 अंक लेकर नौवें स्थान पर मौजूद है।सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब करो या मरो की स्थिति है।दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है।