×

IPL 2023 के बीच Babar Azam ने मचाया तहलका, Virat Kohlli का बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत में आईपीएल 2023 सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हालांकि इस लीग का हिस्सा पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं बनते हैं।पाकिस्तान की टीम इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

IPL 2023:आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए पृथ्वी शॉ की होगी वापसी, जानिए कैसा होगा दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI

\

बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने  विराट कोहली और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया।बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 19वां रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे में अपने पांच हजार रन पूरे कर  लिए ।

IPL 2023, RR vs GT Live: कप्तान संजू सैमसन ने लिया बड़ा फैसला, फ्लॉप खिलाड़ी को किया बाहर 

वह वनडे में सबसे तेज पांच हजार पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए।उन्होंने इसके लिए 97 पारियां खेली ।वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 101 पारियों  में ये कारनामा किया था। वहीं  विराट कोहली ने 114 पारियां में ऐसा किया था।

IPL 2023 से बाहर होने के बाद KL Rahul का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल बात

बता दें कि  बाबर आजम ने 2015 में पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से पाकिस्तानी टीम को कोई मैच जिताएं हैं।उन्होंने पाकिस्तान के लिए 98 मैचों में पांच हजार रन बनाए हैं , जिसमें 17 शतक उनके शामिल हैं। इसके अलावा 26 अर्धशतक भी उन्होने जड़े हैं। वनडे क्रिकेट के तहत बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन है।इस प्रारूप के तहत उन्होंने अब तक जमकर जलवा दिखाया है।