×

PBKS vs LSG के बीच जंग आज, जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी और प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में शनिवार को 21 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेलेंगी। पिछले मैच में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले मैच में आरसीबी को मात देकर आ रही है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की निगाहें लय हासिल बरकरार रखने पर होंगी।

IPL 2023 RCB vs DC: बैंगलोर और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में लखनऊ और पंजाब के बीच अब तक एक बार ही आमना -सामना हुआ है। लखऩऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल में पिछले साल ही डेब्यू किया है।2022 सीजन में  लखनऊ और पंजाब के बीच मैच खेला गया था।उस मैच में लखनऊ की टीम पंजाब पर भारी पड़ी थी।

KKR vs SRH Most Fours Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को रौंदा, जानिए किस बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके
 

मुकाबले में क्विंटन डीकॉक ने बेहतरीन पारी खेली थी।उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाए थे।इसके अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका था। दोनों टीमों की मौजूदा सीजन के तहत अंक तालिका में स्थिति पर गौर किया जाए ज्यादा अच्छी नहीं है।अंक तालिका में लखनऊ की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ।

KKR vs SRH Most Sixes Highlights: हैरी ब्रूक से लेकर नीतीश राणा तक ने गेंदबाजों को जमकर कूटा, मैच में छक्कों की बरसात, देखें VIDEO 
 

वहीं पंजाब किंग्स  4 मैचों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर है ।पंजाब किंग्स में जहां शिखर धवन,प्रभसिमरन  लियाम लिविंग स्टोन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, वहीं कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और  राहुल चाहर जैसे  गेंदबाज हैं। लखनऊ के पास  केएल राहुल, काइल मेयर्स और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं , वहीं मार्क वुड  , रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं।

संभावित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नताह्न एलिस, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह