×

T20 World Cup 2024 के लिए AUS ने घोषित की टीम, IPL में तबाही मचाने वाले खिलाड़ी को मौका नहीं 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप का आयोजन 1 जून से होने वाला है। सभी देश इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर रहे हैं। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया है।इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम घोषित हुई। 30 अप्रैल को ही भारत ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

MI प्लेऑफ की रेस बाहर, शर्मनाक हार के बाद कप्तान पांड्या का आया बयान
 

वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम का ऐलान की अंतिम तारीख आईसीसी ने 1 मई तय की है और इसलिए सभी टीमें घोषित हो रही है।ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श की कप्तानी में टीम घोषित की है। कंगारू टीम में चौंकाने वाली बात यह देखने को मिली है कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए गदर काट रहे 22 साल के जेक फ्रेजर मैकगर्क को आगामी टी 20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया है।

IPL 2024 मुंबई पर लखनऊ की जीत से Points Table में बदलाव, कई टीमों के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
 

ऑस्ट्रेलिया ने कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया है जो जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। ट्रेविस हेड के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड जैसे खूंखार बैटर टीम में शामिल हुए हैं।वहीं अनुभवी डेविड वॉर्नर को भी टीम में जगह मिली है। गेंदबाजी में घातक मिचेल स्टार्क के साथ-साथ जोश हेजलवुड  नाथन एलिस और एडम जाम्पा हैं।

IPL में जन्मदिन पर लगातार फ्लॉप रहे Rohit Sharma, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े 
 

वहीं ऑलराउंडर्स में  पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया हैं।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज को पुरुष वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम है, जिसने 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जाम्पा