×

गुजरात की जीत से अंतिम चार में पहुंचीं आरसीबी, वीडियो में जानें आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लीग स्टेज में अब तक कुल 60 मैच पूरे हो चुके हैं। अब भी 10 मुकाबले बचे हैं, लेकिन पहले ही तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को हुए रोमांचक मुकाबलों में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

<a href=https://youtube.com/embed/1cLN-kRmvOE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/1cLN-kRmvOE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

रविवार को पंजाब किंग्स ने अपने मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अपने मुकाबले में बाज़ी मारी। इन दोनों टीमों की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

इस तरह, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीनों टीमों ने अब तक प्लेऑफ की दौड़ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। बाकी टीमों के लिए अभी भी प्लेऑफ की राह में कांटे की टक्कर बनी हुई है।

अब देखना यह होगा कि बचे हुए 10 मैचों में कौन-कौन सी टीमें अंतिम चार में जगह बनाती हैं और इस बार का IPL किस टीम के नाम होता है।