IPL 2025: CSK के लिए ‘सिर का दर्द’ बना ये खिलाड़ी, हो सकती है लंबी छुट्टी
Mar 29, 2025, 10:34 IST
खराब फॉर्म से गुजर रहे दीपक हुड्डा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद अब दोनों ही मैचों में दीपक को सीएसके के लिए खेलते हुए देखा गया है और दोनों ही मैचों में इस खिलाड़ी ने टीम को निराश किया है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दीपक के बल्ले से 5 गेंदों पर महज 3 रन ही निकले थे। वहीं अब आरसीबी के साथ खेले गए मैच में दीपक ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा का ये खराब प्रदर्शन अब उनको टीम से बाहर कर सकता है।
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन कॉन्वे को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि कॉन्वे सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना कहीं न कहीं सीएसके की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहा है।