×

IPL 2021:स्टीव स्मिथ को खरीदकर खुश है दिल्ली कैपिटल्स , जानिए आखिर क्यों

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टीव स्मिथ पर उम्मीद की मुताबिक पैसा खर्च नहीं हुआ। स्टीव स्मिथ को बेस प्राइस 2 करोड़ था और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.20 लाख रुपए में खरीदा । दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को सस्ते में खरीदने को लेकर खुद लकी बताया है।

IPL 2021 की नीलामी के बाद देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड, जानें किस टीम ने खरीदे कौन से खिलाड़ी

नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी टीम भाग्यशाली रही कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2021 के लिए चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में सस्ते में खरीद लिया । गौरतलब हो कि स्टीव स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और टीम के कप्तान थे। पर स्टीव स्मिथ के प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। मोहम्मद कैफ ने साथ ही कहा कि , पिछले साल आईपीएल के दौरान जब अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा चोटिल हुए तो हमें लगा कि टीम में बैकअप के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरूरत है। मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं जो हमने स्मिथ को सस्ते में खरीदा ।

IPL Auction 2021:क्यों खरीद ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में, RCB ने बताई वजह

हम उन्हें खरीदने के लिए और अभी रुपए खर्च करने के लिए तैयार थे।गौरतलब हो कि स्टीव स्मिथ ने आईपीएल के सत्र में 14 मुकाबलों में 25.91 की औसत से 311 रन बनाए। उन्होंने पिछले सीजन में तीन अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 69 रन रहा था। ऐसेमें एक सवाल यह भी है कि 14 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टीव स्मिथ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं।आगामी सीजन में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

IPL 2021 की नीलामी में ऑलराउडरों पर जमकर बरसा पैसा, कुल खर्च हुए 64.85 करोड़