×

IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने लिया सीजन का पहला विकेट, पत्नि धनाश्री वर्मा हो गईं भावुक, देखें वायरल PHOTO

 

जयपुर स्पोर्टस डेस्क। आईपीएल 2021 के दसवें मैच के तहत आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई ।चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत आरसीबी को 38 रनों से जीत मिली । मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी चमके । बता दें कि आईपीएल के पहले दो मैचों के तहत चहल विकेट नहीं खेल सके थे लेकिन केकेआर के खिलाफ अपनी टीम के तीसरे मैच के तहत उन्होंने अपना खाता खोला और दो विकेट हासिल किए।

T20 World Cup के लिए संन्यास से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब

मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया उनकी पत्नि धनश्री वर्मा की आंखों से आंसू छल गए । बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के तहत युजवेंद्र चहल एक भी विकेट नहीं ले सके थे , वहीं उन्होंने दोनों मैचों के तहत कुछ रन भी लुटाए। पर केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने शानदार वापसी करते हुए विकेट हासिल किए।

IPL 2021: पंजाब की हार में KL Rahul बन रहे हैं बड़ी वजह, आंकड़े हैं सबूत

चहल ने मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा और दिनेश कार्तिक के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिए । इस दौरान उन्होंने 8.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 34 रन दिए।चहल ने पहला शिकार नितीश राणा को बनाया । वह चहल के खिलाफ चौके लगाने के बाद देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे।

IPL 2021 Point Table: आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

युजवेंद्र चहल ने अपने ओवर में दिनेश कार्तिक को एलबीडब्ल्यू किया। पहले तीन ओवर के तहत चहल ने 14 रन दिए और अपने अंतिम ओवर में उन्होंने 20 रन लुटा दिए।वहीं आंद्रे रसेल ने उनके ओवर में एक छक्का और तीन चौके जड़े। आरसीबी की जीत में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा।