×

IPL 2021 का जल्द दोबारा आयोजित होना असंभव , BCCI भी फंसी मुश्किल में

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2021 को बीच में निलंबित करना पड़ा । टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे और इसी वजह से लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। बीसीसीआई ने यह जाहिर किया है कि आईपीएल रद्द नहीं किया गया है बल्कि टाला गया है।

कोरोना संकट के बीच क्या CPL 2021 का हो पाएगा सफल आयोजन, जानें कब से शुरु होगा टूर्नामेंट

इसलिए मानकर चला जा रहा है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित कराने पर विचार कर रही है । पर आईपीएल 2021 का दोबारा जल्द आयोजित होना आसान नहीं है। इसकी एक वजह यह है कि टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ी बायो बबल से बाहर निकल चुके हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के फिर से आयोजन के लिए बीसीसीआई को बायो बबल तैयार करना  होगा और इसके बाद सभी खिलाड़ियों को टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बीसीसीआई को आईपीएल का दोबारा आयोजन करते हुए इस बार काफी काम करना है क्योंकि एक बार टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई की इमेज खराब हुई है ।

IPL 2021 : दोबारा आयोजित होने वाले आईपीएल में ये खिलाड़ी रह सकते हैं नदारद

आईपीएल के दुबारा शुरु होने में वक्त लग सकता है । बीसीसीआई के पास आखिरी विकल्प टी 20 विश्व कप से पहले या उसके बाद ही टूर्नामेंट का आयोजित कराने का विकल्प बचता है। पिछले साल भी आईपीएल आयोजन सितंबर-अक्टूबर के महीने में यूएई में किया गया था।

IPL से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की, जानिए आखिर क्यों

हालांकि इस बार अक्टूबर -नवंबर के महीने में ही टी 20 विश्व कप का आयोजन भी होना है और ऐसे में बीसीसीआई को आईपीएल के विंडो तलाश करनी होगी। कुल मिलकार आईपीएल की दोबारा शुरु कराने में बीसीसीआई के सामने चुनौतियों की  भरमार हैं। देखने वाली बात रहती है कि आईपीएल का दोबारा आयोजन कब हो पाता है। बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन के 31 मुकाबले होने अभी बाकी हैं।