जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आरसीबी ने आईपीएल 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है। मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कोहराम मचा दिया और अद्भुत रिकॉर्ड भी बनाया ।
IPL 2021: पहले ही मैच में गेंद से Harshal Patel ने मचाया तहलका ,मुंबई के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि मैच में आरसीबी के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था जिसे एबी डीविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर ने हासिल किया। बता दें कि मुकाबले में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद टीम की जीत की जिम्मेदारी एबी डीविलियर्स के कंधे पर ही थी। एबी डीविलियर्स ने मुकाबले में 27 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के जड़कर 48 रनों की पारी खेली । डीविलियर्स आखिरी ओवर में रन आउट हो गए थे जब आरसीबी जीत से बस चंद रन ही दूर थी।गौर किया जाए तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड गजब का है और वो भी खासतौर से डेथ ओवर्स में। साल 2015 से अब तक डीविलियर्स ने आखिरी पांच ओवरों में मुंबई के खिलाफ 207 रन बनाए हैं ।
IPL 2021: 15 करोड़ी ने पहले ही मैच में तोड़ा क्रुणाल पांड्या का बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
इस दौरान डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 249.40 का रहा है । डीविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ डेथ ओवर्स में 17 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। डेथ ओवर्स में डीविलियर्स ने मुबई इंडियंस के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की है। ट्रेंट बोल्ट की 19 गेंदों पर 50 रन ठोके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की 30 गेंदों पर 69 रन और हार्दिक पांड्या की 10 गेंद पर 33 रन ठोके हैं। एबी डीविलियर्स हमेशा ही आरसीबी के लिए संकटमोचक रहे हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी वह ऐसा ही कुछ करते नजर आए।
IPL 2021 के उद्घाटन मैच में मुंबई पर भारी पड़ी बैंगलोर, जानें कैसे विराट की टीम ने दर्ज की जीत