जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 का 19 वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।मैदान पर आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने हैं। मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है ।
IPL 2020 MI vs RR:मुंबई के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिए बदलाव के संकेत
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं। दिल्ली के लिए सबसे बड़ी पारी अंत में मार्कस स्टोइनिस ने खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं 25 गेंदों 3 चौके और 2 छक्के मदद से ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए, वहीं शिखर धवन ने 28 गेंदों में 3 चौके मदद से 32 रनों का योगदान दिया।
Breaking, RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
आरसीबी की ओर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन मोहम्मद सिराज ने किया है । सिराज ने अपने चार ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए । वहीं ईशुरु उडाना और मोईन अली ने भी 1-1 विकेट लिया। अब यहां आरसीबी की टीम दिल्ली के दिए गए लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम करना चाहेगी ।
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका , बाहर हुआ ये खिलाडी
आरसीबी के पास यहां एक बढ़िया मौका है जब वह जीत के साथ दो अंक अर्जित कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है। आरसीबी की जीत के लिए कप्तान विराट कोहली का चलना बेहद ज्यादा जरूरी है । वैसे विराट हाल ही में फॉर्म में आए हैं । पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था उन्होंने और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया था । विराट के अलावा आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी से देवदत्त पडिक्कल , एरोन फिंच और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज जीत दिला सकते हैं।