जयपुर स्पोर्टस् डेस्क। मनीष पांडे आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल करके दिखाया । रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह के मैदान पर उन्होंने ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका , जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। मनीष पांडे द्वारा हवा में उड़कर लिए गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर यह गजब का कैच लपका । दरअसल संदीप शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने लॉन्ग ऑन की ओर फ्लैट हिट लगाया। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी लेकिन तभी मनीष पांडे ने अपने दाएं और भागते हुए छलांग लगाकर कैच लपका। हालांकि कैच लेने के बाद मनीष पांडे ज्यादा खुश नजर नहीं आए क्योंकि इससे पहले उन्होंने एक कैच टपका दिया था। बता दें कि इस मैच में मनीष पांडे ने मुबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का कैच छोड़ा, जो हैदराबाद के लिए महंगा पड़ा । क्विंटन डी कॉक ने इस मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 39 गेंदों में 67 रन ठोक डाले ।
शारजाह के मैदान पर डी कॉक की पारी के दम पर ही मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । पारी की आखिरी पांच ओवरों में मुंबई के बल्लेबाजों ने 61 रनों के करीब बटोरे। बता दें कि आईपीएल रोमांचक स्थिति में है जहां टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में टॉप पहुंचने के लिए संघर्ष जारी है । ऐसे में कुछ हैदराबाद और मुंबई मैच में भी दिखा ।