जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 22 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रन से हार मिली । बीते दिन खेले गए मैच में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 132 रनों पर ढेर हो गई और मैच हार गई। वैसे हम यहां किंग्स इलवेन पंजाब को मिली हार के पांच कारण गिनाने जा रहे हैं।
IPL 2020 में SRH की धमाकेदार जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव
पहला कारण – किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों शुरुआत में हैदराबाद पर अटैक नहीं कर पाए। मैच में पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के बीच 160 रनों की बड़ी साझेदारी हुई जो पंजाब के लिए हार का बड़ा कारण बनी । दूसरा कारण – किंग्स इलेवन पंजाब हार के पीछे बड़ी वजह यह रही है कि गेंदबाज मह्ंगे साबित हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 40 रन लुटाए। वहीं कॉटरेल 3 ओवर में 33 रन देकर महंगे साबित हुए। वहीं मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 39 रन दिए ।
SRH vs KXIP : हैदराबाद के खिलाफ छाए रवि बिश्नोई, IPL करियर का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
तीसरा कारण – पिछले मैचों में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी लेकिन हैदराबाद के खिलाफ ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे ।202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल 11 और मयंक अग्रवाल 9 रन ही बना सके।
IPL 2020 SRH vs KXIP: बेयरस्टो और वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी, हैदराबाद ने पंजाब को दिया 202 का लक्ष्य
चौथा कारण- हैदराबाद के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की हार की वजह यह भी रही है कि टीम 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी, जिससे अंत में लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका । पंजाब का बल्लेबाजी क्रम अगर निचले क्रम तो तक होता तो शायद जीत की संभावना बनती ।पांचवां कारण – आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे केएल राहुल फ्लॉप साबित हो रहे हैं । हैदराबाद के खिलाफ भी वो गेंदबाजों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए और टीम को हार मिली।