×

IPL 2020: कगिसो रबाडा ने Purple cap पर किया कब्जा, आरसीबी के खिलाफ चटकाए इतने विकेट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 59 रन से हारने का काम किया । मैच में दिल्ली के 196 रनों के जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी । दिल्ली कैपिटल्स को यह शानदार जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका कगिसो रबाडा की रही ।

IPL 2020:आरसीबी पर दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव

उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। रबाडा विराट कोहली, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे औऱ इशुरु उडाना को अपना शिकार बनाया। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ रबाडा इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा किया ।

IPL 2020 RCB vs DC: आरसीबी की शर्मनाक हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रन से जीता मैच

रबाडा ने आरसीबी के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप  छीनने का काम किया।बता दें कि रबाडा के अलावा लीग में पर्पल कैप अपने नाम करने की रेस में और भी कई गेंदबाज हैं। लिस्ट में कगिसो रबाडा 5 मैचों में 12 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2020 RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने रखा 197 रन का लक्ष्य

तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होंने भी 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नबर एनरिक नॉर्त्जे हैं जिन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट अब तक लिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले वाले मैचों में लिस्ट में मौजूद यह गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा को पछाड़ सकते हैं।