IPL 2020 RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के मैच में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का 23 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें शारजाह के मैदान पर आमने – सामने होंगी । आज होने वाले इस मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, जिनके बारे में हम बता रहे हैं।
पहला रिकॉर्ड – दिल्ली और राजस्थान ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं । इन मैचों में से 11 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं तो वहीं 9 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। अब दिल्ली के पास अपनी 10 वीं जीत दर्ज करने का मौका है, वहीं राजस्थान के पास 12 वें जीत का मौका होगा।
IPL 2020: DC के खिलाफ मैच से पहले Robin Uthappa ने जताई उम्मीद, RR करेगी वापसी
IPL 2020: SRH के खिलाफ KXIP को इसलिए मिली हार, सामने आए पांच कारण
IPL 2020 में SRH की धमाकेदार जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव
।सांतवा रिकरॉर्ड – राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज इस मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल करते हैं तो वह जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ देंगे। फॉकनर ने सबसे ज्यादा 3 बार पाइनल विकेट का हॉल हासिल किया है। आठवां रिकॉर्ड – अगर रॉबिन उथप्पा इस मैच में 12 चौके लगाते हैं तो वह आईपीएल में 450 चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि उथप्पा मौका मिलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।