×

IPL 2020 RR vs DC: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान की बढ़ी मुश्किलें, वजह आई सामने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है। टूर्नामेंट में लगातार हार के बाद राजस्थान की टीम वापसी करना चाहेगी,पर दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दरअसल दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी राजस्थान की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी नहीं हो पाएगी। गौर करने वाली बात है कि बेन स्टोक्स 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड पहुंचे थे। कोरोनावायरस की वजह से क्वारंटीन में हैं जो 10 अक्टूबर को पूरा होगा, इसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

IPL 2020 DC vs RR: दिल्ली-राजस्थान के मैच में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स

बता दें बेन स्टोक्स के पिता को कैंसर है इसी वजह से वह उन्हें देखने न्यूजीलैंड चले गए थे। मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमी खल रही है। राजस्थान का पिछले तीन मैचों में टाप आर्डर पूरी तरह फ्लाप रहा है और टीम के पास मिडिल क्रम में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो कि खराब स्थिति को संभाल सके। यही नहीं राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स के नहीं होने कारण कुर्रन को ज्यादा मौके देने पड़ रहे हैं।कुर्रन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।

IPL 2020: DC के खिलाफ मैच से पहले Robin Uthappa ने जताई उम्मीद, RR करेगी वापसी

पहले ये कहा जा रहा था दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच तक बेन स्टोक्स टीम के साथ जुड़ सकते हैं, पर अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। हालांकि आने वाले मैचों में बेन स्टोक्स टीम के साथ जुड़ पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी तब जाकर वह खिताब के करीब पहुंच पाएगी।

IPL 2020: SRH के खिलाफ KXIP को इसलिए मिली हार, सामने आए पांच कारण