×

IND VS ENG: वनडे- टी 20 सीरीज से भारत के इस सीनियर खिलाड़ी को दिया जा सकता है आराम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पांच टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वैसे सीमित प्रारूप सीरीज से पहले ख़बर है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया का मैनेजमेंट वनडे और टी 20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला ले सकता है।

IPL 2021 Auction:केकेआर के पर्स में हैं इतने रूपए, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से भी आराम दिए जाने का फैसला लिया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से और वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने को लेकर कहा, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं और चार टेस्ट में करीब 150 ओवर फेंके हैं।

IND vs END: तीसरे टेस्ट में किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Jonny Bairstow, जानिए यहां

इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताए हैं । इसलिए सीमित ओवरों की सीरीज में उसे आराम देना बनता है। जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका फिट रहना टीम के लिए अहम है और उनका ज्यादा बोझ भी नहीं होना चाहिए।

Ind vs Eng: अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया डेब्यू टेस्ट में कैसे हुए कामयाब

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित प्रारूप सीरीज के लिए तक भारत की टीम ऐलान नहीं किया गया है। वनडे- टी 20 टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। एक नाम मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी है जिन्हें टी 20 टीम में जगह मिल सकती है। टी20 टीम के तहत कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।