×

IND vs ENG: कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था और दूसरा मैच भारत ने 317 रनों से जीतने के बाद सीरीज में बराबरी की । सीरीज का तीसरा मैच अब 24 फरवरी से अहमदाबाद में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच अहम भिड़ंत होगी। भारत और इंग्लैंड के इस सीरीज को लेकर दिग्गज भी अपनी राय दे रहे हैं।

IPL Auction 2021: ये हैं खिलाड़ियों की खरीद से जुड़े ये अहम नियम, जानिए यहां

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम टेस्ट सीरीज जीत सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अक्तर ने कहा , मैंने भारत की हर बार बहुत सारी आलोचनाएं सुनी थीं। लेकिन मैंने कहा था कि टीम इंडिया की जोरदार वापसी करेगी। वह पहला मैच जरूर हार गए लेकिन अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी। मुझे लगता है यह सीरीज भारत 3-1 से जीतने में सफल रहेगा। साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि जब रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी ने 106 रन बनाए, अश्विन विकेट और शतक लगाए तब इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ने वाली थी। उन्हें यह पता था कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यह मैच उन्हें जीतना ही होगा। जिसके कारण उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।

IND vs ENG: दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर होगा तीसरा टेस्ट, जानें मोटेरा स्टेडियम की खासियत

 

बता दें कि सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और जबरदस्त वापसी की । अब बहुत हद तक भारतीय टीम के जीतने की संभावना है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।

IPL Auction 2021: मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, बताया नीलामी क्या रणनीति होगी DC की