×

IND vs ENG: जानिए आखिर क्यों इंग्लैंड के भारत दौरे पर हैं संकट के बादल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड को अगले साल यानि 2021 में श्रीलंका और भारत के दो महत्वूर्ण दौरे करने हैं। पर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से इंग्लिश टीम के इन दौरों पर संकट के बादल  मंडराते हुए नजर आने लगे हैं। इंग्लैंड के क्रिकेट अधिकारियों को यकीन है कि श्रीलंका दौरा यथा कार्यक्रम के हिसाब से होगा।

BCCI ने Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका आएंगे नजर

इन दिनों श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां कोरोना के नए स्ट्रेंन पाए गए हैं। इंग्लैंड में भी कोरोना के स्ट्रेंन पाए जा चुके हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या कोरोना पाबंदियां की वजह से इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा खटाई में नहीं पड़ेगा।

T20 World Cup 2021 के मुकाबले इन 8 शहरों में होंगे, BCCI ने तैयार किया प्लान

ऐसी स्थिति भारत दौरे के साथ भी रहने वाली है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के तुरंत बाद ही भारत का दौरा करेगी जहां उसे महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है । बता दें कि भारत ने यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले निकलने के बाद वहां की फ्लाइट प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसी स्थिति आगे भी बनती तो इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा कैसे कर पाएगी।

AUS vs IND : दूसरा ही नहीं बल्कि तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे David Warner, सामने आई वजह

बता दें यह पहला मौका नहीं है जब कोरोना वायरस की वजह से कोई सीरीज या दौरा संकट में पड़ रहा है । इससे पहले कोरोना के चलते ही कई सीरीज,टूर्नामेंट और दौरे रद्द हुए हैं। बता दें कि इन दिनों टीम इँडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत का कंगारू दौरे जनवरी में खत्म होगा और फरवरी से उसे घरेलू धरती पर इंग्लैंड से भिड़ंना होगा।