×

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत पर हार का खतरा, 2 मैच विनर चोटिल होकर बाहर, गंभीर को हो रही भारी टेंशन

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत पहले ही 1-2 से पीछे चल रहा है। वहीं, अब एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। खबरों के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पेस ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी खेलने में दिक्कत आ रही है। वह भी चोटिल बताए जा रहे हैं। ऐसे में बुधवार, 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के खिलाफ प्लेइंग 11 को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं।

जिम में चोटिल हुए नीतीश
खबरों की मानें तो जिम करते समय नीतीश कुमार रेड्डी के घुटने में चोट लग गई है। स्कैन के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके लिगामेंट्स डैमेज हो गए हैं। उन्हें यह चोट रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी। चौथे टेस्ट से पहले ही अपने तेज गेंदबाजों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

अर्शदीप सिंह और आकाश दीप पहले ही चोटिल हो चुके हैं

वहीं, तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंद पकड़ते समय चोटिल हो गए। उनके हाथ में टांके आए हैं। वहीं आकाश दीप भी पीठ दर्द से जूझ रहे हैं। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हुई थी। उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है। एक साथ तीन तेज़ गेंदबाज़ों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी समस्या बन सकता है।

शार्दुल ठाकुर की होगी वापसी

बता दें कि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के कारण हरियाणा के करनाल निवासी तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अगर नितीश रेड्डी चोट के कारण अनुपलब्ध रहते हैं, तो लीड्स टेस्ट में खेलने वाले और बाद में अगले दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह मौका मिल सकता है।