IND vs ENG Highlights: ओवल टेस्ट के पहले दिन हुआ 64 ओवर का खेल, भारत का स्कोर 204/6, करुण और सुंदर नाबाद
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच आज से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। फ़िलहाल, मेज़बान टीम मौजूदा सीरीज़ में 1-2 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत चार बदलावों के साथ मैदान पर उतरा है।
पहले दिन का खेल समाप्त
ओवल टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 64 ओवर का खेल हो सका। बारिश से बाधित इस दिन भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है। करुण का टेस्ट करियर का यह दूसरा 50+ स्कोर है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद यह उनकी पहली 50+ पारी है।
भारत की पारी
इससे पहले, यशस्वी जायसवाल दो रन और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन 38 रन ही बना सके। रवींद्र जडेजा नौ रन और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जोश टोंग ने अब तक दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला। वोक्स के कंधे में चोट लग गई थी और वह खेल के बीच में ही दर्द के कारण ड्रेसिंग रूम लौट गए थे।