×

आईसीसी की वनडे रैंकिंग का हुआ ऐलान, जानिए कौन है टॉप पर मौजूद

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग घोषित की है जिसमें 871 अंकों के साथ विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं । वहीं 855 अंक लेकर रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे वक्त से क्रिकेट नहीं खेला है ।

ENG vs WI : कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज भी नहीं खेली गई है । विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान से दूर रहकर भी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। बता दें कि आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट -रोहित के बाद तीसरे नंबर पर 829 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं । वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर चौथे नंबर पर हैं ।

ENG vs WI :आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन, सीरीज पर किया कब्जा

अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो इसमें टॉप पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं । वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर पैट कमिंस तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। रैंकिंग में बुमराह के 718 अंक हैं, वहीं ट्रेंट बोल्ट के 722  अंक हैं।

गौतम गंभीर की नजर में गावस्कर के बाद यह खिलाड़ी रहा सबसे सफल सलामी बल्लेबाज

बता दें कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष दस में रविंद्र जडेजा इकलौते भारतीय हैं। जडेजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं । ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं।बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगे लंबे ब्रेक के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। वहीं पहली अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से खेली जाएगी। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।