World Cup 2023 फाइनल में इतने रन बनाओगे तभी खिताब जीत पाओगे, पिच को लेकर बड़ा खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के तहत इस्तेमाल होने वाली पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने बड़ी जानकारी दी है।दरअसल भारतीय टीम के पिछले कुछ मैचों से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली है।
IND VS AUS महामुकाबले की पिच रिपोर्ट आई, जानिए भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे मिलेगा फायदा
आरोप यह तक लगाया गया कि भारत खुद के अनुकूल पिच बना रहा है।हालांकि आईसीसी ने इस विवाद को लेकर अपनी ओर से सफाई पहले ही दे दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच की पिच को लेकर बात करें तो फिलहाल ये साफ नहीं है कि फाइनल के लिए नई पिच का इस्तेमाल होगा या पहले की ही इस्तेमाल हो चुकी पिच पर ये मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs AUS में से महामुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी, खिताबी मैच से पहले जानिए सभी आंकड़े
खिताबी मैच के लिए आईसीसी के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और उनके डिप्टी तापोश चटर्जी की निगरानी में मैदान कर्मियां पिच को तैयार कर रहे हैं । राज्य संघ के एक क्यूरेटर के अनुसार अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनाई जा रही होगी, जहां बड़ा स्कोर बन सकता है।
किन लगातार हिट नहीं कर सकते। 315 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है। यहां दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना टीमों के लिए मुश्किल होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक मौजूदा विश्व कप के चार मैच खेले गए हैं, जिसमें एक भी बार ही स्कोर 300 रनों से अधिक का बनते हुए देखने को नहीं मिला है।