×

World Cup 2023 के लिए भारत आए पाकिस्तान -अफगानिस्तान में से किस टीम के खिलाड़ी ठहरे हैं सबसे लग्जरी होटल में 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए 9 टीमें भारत आई हुई हैं।इन टीमों को भारत में लग्जरी होटल में ठहराया गया है, जिन पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं।वैसे हम यहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम जिन होटल में ठहरी हैं, उसकी तुलना कर रहे हैं। सबसे पहले पाकिस्तान की टीम की बात करें तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम दुबई से हैदराबाद पहुंची थी क्योंकि टूर्नामेंट के शुरुआती मैच उसे यहीं खेलने हैं।

भारत ने पाकिस्तान की टीम को दिया इतने करोड़ का तोहफा, जानकर हलक में अटक जाएगी सांस
 

पाकिस्तान की टीम  को हैदराबाद में होटल पार्क हयात में ठहराया है, जो काफी लग्जरी है।इस होटल कि गिनती भारत के सबसे महंगे और शानदार होटलों में होती है। इस होटल में एक दिन रुकने का किराया 15 से 20 हजार बैठता है।

Virat Kohli  ने आईसीसी टूर्नामेंट में बना डाला महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 
 

होटल में कई सारी सुविधाएं हैं, जिनमें पूल, स्पा, बार, जिम, मीटिंग स्पेस, किंग साइज सूट अफगानिस्तान टीम की बात करें तो वह लखनऊ की फाइनल स्टार होटल हयात में ठहरी हुई है।आईपीएल के दौरान भी इस होटल में कई टीमों को रुकवाया गया था।

भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद आगबबूला हुए कंगारू कप्तान Pat Cummins, इन 5 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
 

लखनऊ की हयात होटल में क्रिकेटर्स के लिए जिम है। यहां पर स्विमिंग पूल भी है और यहां रेस्टोरेंट के साथ ही बार भी हैं। आम लोगों के लिए जिम बार, स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट में जाने की टाइमिंग अलग होगी।हयात होटल में एक रात रुकने का किराया नौ हजार के ऊपर है इसके साथ ही 18% जीएसटी लगता है, इसीलिए यहां पर ज्यादातर वीवीआईपी ही ठहरते हैं। एक तरह से विश्व कप में हिस्सा लेने आई ये तमाम टीमें लग्जरी और महंगी होटलों में ही ठहरी हुई हैं।