×

विराट तू दिल्ली में होगा शर्मसार, पहली गेंद पे तुझे रवाना करूंगा और पूरी दिल्ली देखेगी तमाशा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के 9 वें मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानि बुधवार 11 अक्टूबर को भिड़ंत होगी।मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का घरेलू मैदान है। विराट कोहली की घर में इज्जत दांव पर रहने वाली है क्योंकि वह अपने सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ इस मैच में खेलेंगे। विराट कोहली का यह दुश्मन कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान का एक गेंदबाज हैं।

  इस अफगानी नवीन ने दी विराट को खुली धमकी, तुझे तेरे घर दिल्ली में सबक सिखाऊंगा, तेरा घमंड तोड़ दूंगा

अफगानिस्तान का यह गेंदबाज विराट कोहली से  लाइव मैच में झगड़ा कर चुका है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह घटना आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान घटी थी।इस लेख में उस घटना के बारे में तो आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले बताते हैं कि आखिर यह गेंदबाज कौन है। बता दें कि यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के नवीन उल हक हैं । आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने विराट कोहली से झगड़ा किया था।

IND vs AFG Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए फ्री में कब-कहां देखें मैच
 

नवीन उल हक ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान बीच मैदान में विराट कोहली का हाथ झटका था। इन दोनों खिलाड़ियों के विवाद में तब लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर भी कूदे थे । विराट का उनसे भी विवाद हुआ था। क्रिकेट जगत में इस घटना ने खूब सूर्खियां बटोरी थी।

IND Vs AFG ODI World Cup भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानें प्लेइंग 11, पिच और मौसम रिपोर्ट
 

विराट कोहली और नवीन उल हक की फिर से टक्कर होने वाली है और तो इसकी चर्चा हो रही है। दिल्ली में आज होने वाले मैच के तहत विराट कोहली जहां अपने दुश्मन गेंदबाज को अच्छा सबक सिखाते हुए क्लास लगा सकते हैं, वहीं नवीन उल हक अपना बदला लेने के लिए विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेज सकते हैं।