USA vs PAK अमेरिका ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो खुश हुए बांग्लादेश, जमकर मनाया जश्न, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप में बीते दिन अमेरिका और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई।मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर से परिणाम निकला, जो यूएसए के पक्ष में गया। अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद जहां पाकिस्तान में मातम पसरा है।वहीं पाकिस्तान की इस हार का जश्न बांग्लादेशी फैंस मनाते नजर आए हैं।उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
T20 World Cup 2024 में USA से मिली शर्मनाक हार से भड़के Shoaib Akhtar, PAK टीम के लगा डाली क्लास
यूएसए वह टीम है, जो पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है। ऐसे में एक बार की चैंपियन पाकिस्तान को हराना बहुत बड़ी बात हो जाती है। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 159 रन बनाए थे और इसके जवाब में यूएएस की टीम मैच टाई कराने में सफल रही।
फिर सुपर ओवर में यूएसए ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम को 19 रनों की दरकार थी, लेकिन वह 5 रन से मैच हार गई। पाकिस्तान की इस हार के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रशंसक यूएसए की जीत से खुश नजर आए।इस दौरान समर्थकों को झूमते और नाचते हुए देखा जा सकता है, उन्होंने यूएसए-यूएसए का नारा भी लगाया।
अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान में मातम पसर गया है। यही नहीं पाकिस्तान के तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी टीम की इस बुरी हार से हैरान हैं।पाकिस्तान के लिए यहां से आगे की राह और मुश्किल हो सकती है।क्योंकि अब उसका अगले मैच में सामना दमदार भारतीय टीम से होना है।
T20 World Cup 2024 में बाबर सेना की घनघोर बेइज्जती, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानियों को लगा गहरा सदमा
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1798920820301128101