T20 World Cup 2024 के बीच भारत लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी, सामने आया कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 राउंड में जगह बना चुकी है। टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 15 जून को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में कनाडा के खिलाफ खेलना है। लेकिन इन सब बातों के बीच टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी ख़बर आई है।टी20 विश्व कप के बीच टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच भारत लौट सकते हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम के साथ भेजा गया था।
T20 World Cup 2024 में फ्लॉप प्रदर्शन जारी, टीम इंडिया के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी
इन रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह ख़लील अहमद और आवेश खान का नाम शामिल है। सामने आई ख़बर के मुताबिक शुभमन गिल और आवेश खान अमेरिकी चरण के समापन होने के बाद भारत लौट आएंगे।फिलहाल ये खिलाड़ी टीम के साथ ही हैं, आखिरी लीग स्टेज मैच के लिए दोनों खिलाड़ी भी फोर्ट लॉडरेल, फ्लोरिडा पहुंच गए हैं।
T20 WC 2024 में टीम इंडिया के सुपर 8 मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया से भी होगी भिड़ंत
ख़बरों के मुताबिक गिल और आवेश खान का वीजा केवल यूएसए के दौर के लिए ही है।ऐसे में अगर 15 जून को खेले जाने वाले मैच तक अगर मैन स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा तो ये दोनों खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे। टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं और अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ सकती है क्योंकि कैरेबियाई चरण में भारतीय टीम को स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहने की जरूरत होगी।
सुपर 8 में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। भारत 20 जून को सुपर 8 का अपना पहला मैच खेलेगी।इसके बाद दूसरा सुपर 8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर 8 मैच 24 जून को सेंट लुसिया में हैं।