×

Team India फाइनल में आई, न्यूजीलैंड को रौंदकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई, मैच में बने 19 बड़े रिकॉर्ड्स
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों स रौंद दिया। टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। मुकाबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुएभारत ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई । मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 105  शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण नाबाद 39 रन ठोके।

 न्यूजीलैंड के गेंदबाज इतने कमाल नहीं कर सके और इसलिए टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही । टिम साऊदी ने जरूर न्यूजीलैंड के लिए तीन विकेट लिए, लेकिन वह महंगे रहे। कीवी टीम के लिए बल्लेबाजी डेरिल मिशेल ने सबसे बड़ा योगदान दिया।

उन्होंने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बना सके ।भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा सात विकेट चटकाए।इस मैच के दौरान विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी ने इतिहास रचा है। इस कारण मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। विराट ने जहां 50 वां वनडे शतक जड़कर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, वहीं मोहम्मद शमी ने पहली बार विश्व कप मैच की एक पारी में 7 विकेट झटके हैं।

1. विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जड़ा। वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया।

2. विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।

3. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 81वां वनडे शतक जड़ा।

4. विश्व कप के सेमीफाइनल/फाइनल में भारत का सर्वोच्च स्कोर

117 – विराट कोहली (2023)*
111 – सौरव गांगुली (2003)
105 – श्रेयस अय्यर (2023)*
97 – गौतम गंभीर (2011)
91 – एमएस धोनी (2011)

5. विश्व कप में भारत के लिए लगातार सर्वाधिक 50+ स्कोर

5 – विराट कोहली (2019)
4 – सचिन तेंदुलकर (1996)
4 – सचिन तेंदुलकर (2003)
4 – विराट कोहली (2023)*
4 – श्रेयस अय्यर (2023)

6. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।

7. विश्व कप नॉकआउट में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय:

सचिन तेंदुलकर – 22 साल, 324 दिन।

शुभमन गिल- 24 साल, 68 दिन।

8. विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में 72वीं फिफ्टी जड़ी।

9. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकले।

10. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 8वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया। ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में 7 फिफ्टी जड़ी थी।

11. विराट कोहली वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

12. गैर ओपनर के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन हैं।

13. श्रेयस अय्यर एक विश्व कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले मध्यक्रम बल्लेबाज हैं

14. भारतीय कप्तान के रूप में सबसे तेज 2000 वनडे रन

36 पारी – विराट कोहली
43 पारी – रोहित शर्मा*
48 पारी – एमएस धोनी
49 पारी – सौरव गांगुली
56 पारी – सचिन तेंदुलकर
56 पारी – राहुल द्रविड़
59 सराय – अज़हरुद्दीन

15. 40 के दशक में विश्व कप में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

6 – स्टीफन फ्लेमिंग
4 – रोहित शर्मा*
4- शाकिब अल हसन
4 – रॉस टेलर

16. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 7 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने।