×

World Cup 2023 से पहले फैंस के निशाने पर Team India का ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी वनडे मैच में 66 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 352 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारतीय टीम 286 रन पर ही सिमट गई । भारत की हार के बाद एक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है।

गले में शॉल डालकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हुआ भव्य स्वागत, तस्वीर और वीडियो हुए वायरल
 

भारत की हार के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा फैंस के निशाने पर आ गए। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 61 रन खर्च किए।वहीं बल्ले से ये खिलाड़ी 36 गेंदों में 35 रन बना सका।रविंद्र जडेजा की इस पारी से फैंस खफा हो गए।

Rohit Sharma ने खास सूची में बनाई जगह, अगले मुकाबले में Chris Gayle का तोड़ेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

रविंद्र जडेजा तेजी से रन बनाने की बजाय अपने विकेट को बचाकर खेलते नजर आए। मैच के जल्द खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा को टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभानी चाहिए था, लेकिन वो जिम्मेदारी उठाने में नाकामयाब रहे।

World CUP से पहले Jasprit Bumrah के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
 

भारतीय टीम इस मैच में 353 रनों का बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें वाशिंगटन सुंदर (18) का साथ नहीं मिला ।रोहित ने मैच में 57 गेंदों में 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 48 रन निकले है।ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।