×

T20 world Cup 2024 के तीसरे ही मैच में देखने को मिला सुपर ओवर, नामीबिया ने ओमान को रौंदा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हुई है, और टूर्नामेंट में रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं। टी 20 विश्व कप के तीसरे ही मैच में सुपर ओवर देखने को मिला। बता दें कि तीसरे मैच के तहत ओमान और नामीबिया के बीच टक्कर हुई। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 19.4 ओवर में 109 रन बना सकी।चेज करते हुए नामीबिया ने भी 20 ओवर में 109 रन बनाए।फिर इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ।पहले बल्लेबाजी करने वाली ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति और नसीम खुशी सस्ते में आउट हो गए।

T20 world Cup 2024 में SL vs SA के बीच टक्कर, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल 
 

कश्यप ने 0 तो वहीं नसीम ने 6 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए कप्तान आकिब ल्यास पहली ही गेंद पर विकेट दे बैठे। जिसान मकसूद और खलील कैल ने ओमान की पारी संभाली, जिसान ने 22 तो वहीं खलील ने 34 रन बनाए।वहीं अयान खान ने 15 रन बनाए।

T20 World Cup 2024 पीएनजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के छूटने पसीने, बड़े उलटफेर से मुश्किल से बची कैरेबियाई टीम
 

इस तरह 20 ओवर में उनकी टीम 109 रन बना सकी।नामीबिया के लिए  26 साल के गेंदबाज रूबेन ट्रंपेलमैन ने 4 ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट लिए। डेविड वीजे ने 3 विकेट लिए। बेरनार्ड स्कोल्ज ने 1 तो वहीं गेरहार्ड इरेसमस ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की ओर से निकोलस डेविन और जैन फ्राईलिंक के बीच अच्छी बैटिंग देखने को मिल रही थी।

Dinesh Karthik ने आधिकारिक रूप से किया रिटायरमेंट का ऐलान, बर्थडे के दिन क्रिकेट को कहा अलविदा

लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते चले गए। आखिरी ओवर में मेहरान खान ने दो विकेट लिए। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर नामीबिया को 2 रन चाहिए थे,लेकिन वे 1 रन ही बना सके। मुकाबला टाई हो गया । फिर सुपर ओवर में नामीबिया के लिए डेविड वीजे और कप्तान  गेरहार्ड इरेमस की शानदार बैटिंग के दम पर 21 रन बनाए. लेकिन ओमान की टीम इसे चेज नहीं कर सकी।