×

 घर में घुसकर पाकिस्तान ने हिंदुस्तान को दी खुली चुनौती, महामुकाबले की प्लेइंग इलेवन आई सामने 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल यानि शनिवार 14 अक्टूबर को खेला जाना है।मुकाबले से एक दिन पहले पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन कैसा होगा इसकी चर्चा  है। पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में भारत को चुनौती देती हुई नजर आएगी।

मौजूदा विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है। दोनों टीमों ने अपने पहले दोनों ही मैच जीते हैं।अब कौन सीटीम जीत की लय को बरकरार  रख पाती यह तो देखने वाली बात रहती है। लेकिन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए  मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।


वनडे क्रिकेट के ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात जब की जाती है तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन जब विश्व कपके आंकड़े देखें  जाते हैं तो भारत भारी पड़ती है। बता दें कि अब तक  भारत और पाकिस्तान के बीच  कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं।

इन मैचों में से जहां पाकिस्तान को 73 और  तो भारत को 56 मैचों में ही जीत हासील की है ।  वहीं दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही और  पांच मैचों के नतीजे नहीं निकल पाए । अगर वनडे विश्वकप की बात करें दोनों टीमों के बीच अभी तक सात मैच खेले गए हैं जो भारत ने जीते हैं।

विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत
 1992 में भारत 43 रन से जीता
 1996 में 39 रन से जीता 
1999 में 47 से रन  जीता
 2003 में छह विकेट से जीता
 2011 में 29 रन से जीता
 2015 में 76 रन  से जीता 
2019 में 89 रनों से जीता

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद शकील, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ