पाकिस्तानी कोच ने भारत को हराने के लिए अपनी टीम को दी #ROKO रणनीति, जानिये क्या है #ROKO रणनीति
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के महामुकाबले में भारत को हराने के लिए पाकिस्तानी की टीम खास रणनीति के साथ मैदान में होगी। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम की यह रणनीति #ROKO होगी।बता दें कि भारत के खिलाफ मैच की तैयारी पाकिस्तान ने काफी ज्यादा की है। टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्ने ने घंटों खिलाड़ियों के साथ काम करके भारत को हराने का प्लान बनाया है । विश्व कप के इतिहास में अब तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम इतिहास पलटने के लिए बेताब है।
जानिये क्या है #ROKO रणनीति
पाकिस्तान की #ROKO रणनीति क्या है ? आखिर यह सवाल फैंस के मन में उठ रहा है ? इसके बारे में आपको बताए तो इस रणनीति के तहत पाकिस्तानी टीम R मतलब रोहित शर्मा और K मतलब कोहली को जल्द से जल्द आउट करने वाली है। पाकिस्तानी टीम भी जानती है कि अगर उसे यह मैच जीतना है तो सबसे बड़े दुश्मन विराट कोहली और रोहित शर्मा को पवेलियन की राह जल्द दिखानी होगी।
कप्तान बाबर आजम की निगाहें इस बात पर होंगी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ज्यादा टिकने नहीं दिया जाए और तीन ओवर के भीतर ही आउट कर दिया जाए क्योंकि रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं,
पिछले मैच में ही उन्होंने शतक जड़ा था। ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। दूसरी ओर विराट कोहली पाकिस्तान के लिए हमेशा ही काल बनते हैं ।ऐसे में पाकिस्तान की टीम विराट कोहली को 10 ओवर के भीतर आउट करना चाहेगी। विराट कोहली अगर एक बार टिक गए तो वह पाकिस्तानी टीम की धज्जियां उड़ते नजर आ सकते हैं।