×

ODI WC 2023 के फाइनल में भिड़ेंगी भारत vs ऑस्ट्रेलिया, जानिए खिताबी मुकाबले की डेट, वेन्यू और पूरा स्क्वॉड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में कौन सी दो टीमें आमने -सामने होंगी, इस बात पर मुहर लग गई है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। खिताबी मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस करीब 1:30 बजे हो जाएगा। भारत न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट लिया।

''तेरे नाम से मुझको दुनिया वाले जानेंगे" मोहम्‍मद शमी ने घातक गेंदबाजी से मचाया तहलका, तो पिघल गई एक्स वाइफ हसीन जहां
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल तय होने के साथ ही एक गजब संयोग तय हो गया है। 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप स्टेज में हराया था और उसके बाद पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए भारत को फाइनल में पटका था।अब 2003 के विश्व कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।अब उम्मीद है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत जीतेगी।

Shubman Gill की इंजरी पर बड़ा अपडेट, जानिए फाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं

टीम इंडिया के पास 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका ऑस्ट्रेलिया से रहने वाला है। 2003 के विश्व कप फाइनल में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी।

बता दें कि मौजूदा विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक  अजय है। टीम इंडिया लगातार दस मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 में लीग स्टेज के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी और सीन एबॉट