×

T20 World Cup को लेकर Harbhajan Singh की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है।इस टूर्नामेंट के लिए फिलहाल भविष्यवाणियों का दौर भी शुरु हो गया है। दिग्गज हरभजन सिंह ने भी टी20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है और उन्होंने बताया कि कौन सी टीम खिताब जीतेगी। भज्जी ने कहा, रोहित शर्मा अकेले कप नहीं जीत सकते, यह हमारे बारे में है, मेरे बारे में नहीं। हम जितना अधिक ‘हम’ की तरह खेलेंगे, आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

IPL 2024 RR vs PBKS 22 साल के रियान पराग ने इतिहास रच किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
 

हरभजन सिंह का यह भी मानना रहा है कि लंबे समय तक चलने वाले और थका देने वाले आईपीएल का असर भारतीय खिलाड़ियों पर होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है।

T20 World Cup 2024 में PAK के लिए खतरा बनेगा ये भारतीय शेर, पड़ोसियों के खेमे में फैला खौफ
 

यहां की पिचों को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, पिचों के बारे में कोई नहीं जानता । अभ्यास मैचों से टीम कॉम्बिनेशन के बारे में अंदाजा लग जाएगा। इसके अलावा भज्जी ने और कई बातें कहीं, साथ ही टीम इंडिया को मजबूत करार दिया है।

Sam Curran ने IPL में रचा दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कप्तान
 

भारत ने अब एकबार ही टी 20 विश्व कप जीता है। 2007 में जब पहली बार टी 20 विश्व कप का आयोजन हुआ था तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को खिताबी मैच में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।तब से ही भारत ने टी 20 विश्व कप नहीं जीता है। यही नहीं 2013 के बाद से भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।इस बार जरूर टीम इंडिया के पास कमाल करने का मौका रहने वाला है।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जरूर जीतना चाहेगी।