×

IND vs AUS जंग के लिए मैदान से बड़ी खुशख़बरी, फैंस भी हो जाएंगे खुश
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप में न्यूयॉर्क की पिचें बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुईं, लेकिन सुपर 8 से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी सामने आ चुकी है।अगले राउंड के मैच 19 जून से शुरु हो रहे हैं। सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली भिड़ंत का सभी को बेसब्री से इंतेजार रहने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच जिस मैदान पर होना है, वहां से पिच को लेकर बड़ी खुशख़बरी मिली है।

आज होगा Gautam Gambhir का इंटरव्यू , क्या बन सकते हैं Team India के हेड कोच 
 

लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने वाली भारतीय टीम सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। मुकाबला 20 जून को केंनसिंग्टन ओवल में खेला जाना है, जबकि सुपर 8 का दूसरा मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी मैदान पर खेलेगी, जहां वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंदा है। टी 20 विश्वकप में इस मैच के तहत हाईस्कोरिंग भिड़ंत हुई जहां विंडीज को 104 रनों से जीत मिली।

T20 World Cup 2024 में सुपर 8 से पहले पिच को लेकर खौफ में रोहित शर्मा, प्रैक्टिस में बुमराह से कर दिया सवाल 
 

इस मैच में कुल 26 चौके और 16 छक्के देखने को मिले। वेस्टइंडीज ने मुकाबले में 200 के पार वाला स्कोर बनाया। इस  दौरान निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 98 रन की पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती  से अपने शतक से वह चूक गए थे।

 T20 WC 2024 क्रिस गेल का ​बड़ा कीर्तिमान हुआ ध्वस्त, इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा 
 

ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही मजबूत टीमें हैं।इन दोनों ही टीमों में घातक बल्लेबाज हैं जो छक्के और चौकों की बरसात करते नजर आ सकते हैं।टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अहम होगा  क्योंकि उसकी निगाहें सेमीफाइनल में पहुंचने की रहने वाली हैं।टीम इंडिया सुपर 8 में भी अपनी लय कायम रखना चाहेगी।