×

World CUP से पहले  Jasprit Bumrah के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप से पहले अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट तो लिए, लेकिन उन्होंने महंगी गेंदबाजी करके शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।जसप्रीत बुमराह के नाम इस मैच में एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है ।बुमराह ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर की गेंदबाजी की।इस दौरान 18 रन उन्होंने लुटाए और तीन विकेट लिए। 

AUS के खिलाफ अर्धशतक जड़ Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों को पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह का उनके करियर में यह दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड है। बुमराह ने अपने स्पैल के पहले 6 ओवर्स में तो बिना किसी विकेट के 60 से ज्यादा रन दिए। लेकिन आखिर के 4 ओवर्स में बुमराह ने काफी हद तक कंट्रोल किया और 3 अहम विकेट अपने खाते में डाले।

World Cup से पहले हिटमैन Rohit Sharma का जलवा, कंगारुओं की जमकर की धुनाई

बता दें कि इससे पहले  इंग्लैंड के खिलाफ कटक में बुमराह ने जब गेंदबाजी की थी, तब 9 ओवर में 81 रन लुटाए थे। वनडे करियर में उनके ये आंकड़े सबसे खराब हैं। मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हार का सामना करना पडा, हालांकि टीम ने  2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

IND vs AUS मैक्सवेल ने फैंस की उम्मीद पर फेरा पानी, बुमराह के आगे बेबस होकर हुए आउट, देखें VIDEO

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए  50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई।ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ घातक  गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और जोश हेजलवुड  ने दो विकेट लिए।