×

T20 World Cup से पहले फैंस पर भड़के Babar Azam, इंग्लैंड की सड़कों पर बवाल, जानें मामला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विवादों से नाता रहा है।टी 20 विश्व कप से पहले वह एक बार फिर विवाद में फंसते दिख रहे हैं। टी 20 विश्व कप से पहले बाबर आजम ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद उनकी आलोचना भी की जा रही है। टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में खुद को परख रही है, लेकिन इस बीच कप्तान बाबर आजम का वीडियो सामने आया है जिसमें वह फैंस से खराब बर्ताव करते नजर आ रहे हैं।

IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ खूंखार हो जाते हैं किंग कोहली, ये आंकड़े हैं सबूत
 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम किसी से बात करते नजर आ रहे थे।इस बीच उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस चारों तरफ से घेर लेते हैं। यह देख बाबर आजम फैंस के ऊपर भड़क गए और उन्होंने कहा, दो मिनट दे दो यार, सिर पर मत चढ़ो, दो मिनट दे दो।

T20 WC के लिए दिग्गज का बड़ा सुझाव, जायसवाल के साथ विराट करें ओपनिंग और रोहित नंबर तीन पर खेलें
 

यही नहीं इसके कुछ देर बाद एक बार फिर गुस्से से एक फैन  को बाबर आजम देखते हैं और सिक्योरिटी से सभी को हटाने के लिए बोलते हैं। चलते टाइम भी बाबर आजम फैंस को डांट लगाते दिखते हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

T20 World Cup के लिए Team India ने शुरू की तैयारी, अभ्यास करते नजर आए खिलाड़ी
 

गौरतलब हो कि इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ था, उस दौरान फैंस बाबर आजम को  'जिमबाबर' कहकर परेशान कर रहे थे। जिसके चलते पाकिस्तान के कप्तान ने आपा खो दिया और फैंस को बोतल मारने का इशारा कर दिया।तब भी बाबर आजम का वीडियो काफी वायरल हुआ था।