AFG vs BAN मैच में देखने को मिला गजब ड्रामा, कोच के इशारे पर अफगानी प्लेयर ने किया अजीबोगरीब 'नाटक', देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। लेकिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में गजब ड्रामा भी देखने को मिला है। बता दें कि बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 8 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान की टीम हर हद तक जाती नजर आई है।अफगानिस्तान के तेज गेंदबादज गुलबदीन ने कोच के इशारे पर ऐसी एक्टिंग की कि सभी हैरान रह गए।
AFG vs BAN अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार कटाया सेमीफाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर
गुलबदीन बीच मैच में खड़े-खड़े अचानक गिर पड़े और हैमस्ट्रिंग की एक्टिंग भी की, लेकिन कुछ देर बाद ही वह मैदान में तेज तर्रार गेंदबाजी करते दिखे। इस ड्रामे ने भी अफगानिस्तान को सेमीफाइनल को टिकट दिलाने में भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा था, जवाबी में कार्रवाही में बारिश के बीच बांग्लादेश की टीम ने शानदार शुरुआत की और फिर राशिद खान की फिरकी ने कमाल किया। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास पैर जमाकर खेल रहे थे तो अफगानिस्तान की सांसे अटक रही थीं।
बारिश की उम्मीद ही अफगानिस्तान की वापसी करा सकती थी, जिसके चलते कोच जोनाथन ट्रॉट ने प्लेयर्स की तरफ मैच को स्लो करने का इशारा कर दिया।जिसे देखने को बाद गुलबदीन नैब स्लिप में खड़े-खड़े इंजरी का नाटक करने लगे।उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।गुलबदीन की इस हरकत के लिए उनकी आलोचना की जा रही है।अफगानिस्तान टीम पर बेईमानी का आरोप लग रहा है।