इस अफगानी नवीन ने दी विराट को खुली धमकी, तुझे तेरे घर दिल्ली में सबक सिखाऊंगा, तेरा घमंड तोड़ दूंगा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत में फैंस विराट कोहली और नवीन उल हक की टक्कर देखने के लिए बेताब हैं।दरअसल विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच इसी साल आईपीएल में जबरदस्त लड़ाई हुई थी।मैदान पर ही नवीन उल हक विराट कोहली से उलझ गए थे।आईपीएल में विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा थे, जबकि नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे। विराट से लड़ाई को लेकर नवीन उल की काफी आलोचना फैंस ने तब की थी।
नवीन उल हक उस मैच के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को अप्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाया था।माना जा रहा है कि अब जब विश्व कप में वह विराट कोहली का सामना करेंगे तो स्लेजिंग भी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली और नवीन उल के बीच आज होने वाले मैच में गर्म माहौल देखने को मिल सकता है।विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे पक्के दुश्मन हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के बीच फिर से झगड़े होने की संभावना भी बनती है।
वैसे आपको बता दें कि नवीन उल हक अफगानिस्तान के उभरते हुए क्रिकेटर हैं और विराट कोहली एक स्थापित क्रिकेटर हैं।नवीन से विराट काफी ज्यादा सीनियर भी हैं ।नवीन उल हक ने विराट कोहली से आईपीएल के दौरान झगड़ा करने के पीछे यही वजह बताई थी कि मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता हूं।
अगर करता हूं तो गेंदबाजी के दौरान क्योंकि मैं एक बॉलर हूं। पर उस दिन मैच के दौरान मैंने कोहली को एक शब्द भी नहीं कहा था पर अगर मुझसे कोई कुछ कहेगा तो मैं उसका जवाब तो दूंगा। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे घमंडी क्रिकेटरों में होती है।ऐसे में नवीन उल हक विराट के घमंड तोड़ते नजर आ सकते हैं।भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।