×

Happy Birthday AB De Villiers:एबी डीविलियर्स हैं महान खिलाडी़, जानें उनसे जुड़े ये दिलचस्प तथ्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले एबी डीविलियर्स अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं।एबीडी के नाम से मशहूर इस दिग्गज का जन्म 17 फरवरी को 1984 में दक्षिण अफ्रीका के बेला -बेला में हुआ था।

IND VS ENG: वनडे- टी 20 सीरीज से भारत के इस सीनियर खिलाड़ी को दिया जा सकता है आराम

एबी डीविलियर्स ने साल 2018 में अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन वह अब भी आईपीएल जैसी क्रिकेट टी 20 लीगों में सक्रीय हैं। डीविलियर्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैच खेले जिनमें 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। वहीं 228 वनडे मैचों के तहत 53.50 की औसत से उनके बल्ले से 9577 रन निकले जबकि 78टी 20मैचों में 1672 रन उन्होंने बनाए हैं।

IPL 2021 Auction:केकेआर के पर्स में हैं इतने रूपए, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव

 

एबी डीविलियर्स के नाम टेस्ट में 22 और वनडे में 25 शतक दर्ज हैं। वैसे जन्मदिन के मौके पर हम यहां डीविलियर्स से जुड़े कुछ तथ्यों का जिक्र कर रहे हैं।पहला तथ्य- एबी डीविलियर्स ने छह दक्षिण अफ्रीकी स्कूल स्विमिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। दूसरा – डीविलियर्स ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से मेडल हासिल किया था विज्ञान प्रोजेक्ट में।तीसरा – वह दक्षिण अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टेनिस टीम के सदस्य थे ।

IND vs END: तीसरे टेस्ट में किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Jonny Bairstow, जानिए यहां

 

वह अंडर 19 चैंपियनशिप बैडमिंटन खिलाड़ी थे। डीविलयर्स  ने राष्ट्रीय टीम के जूनियर स्तर पर हॉकी, फुटबॉल और रग्बी भी खेला है। चौथा – एबीडी ने वनडे में सबसे तेज शतक लगाया है और उनके नाम यह विश्व रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 2015 में 31 गेंदों में यह कारनामा किया था।पांचवा – डीविलियर्स ने टेस्ट पारी में शून्य पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है । डीविलियर्स टेस्ट करियर की शुरुआत 78 पारी में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।