×

GT vs MI, Dream 11 Prediction: क्या होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, ड्रीम 11में चुने ये स्टार खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। मुकाबला अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच पहली बार टक्कर होगी ।इससे पहले भी दोनों टीमें आईपीएल की पिच पर पिछले सीजन भिड़ीं थी, तब मुंबई  इंडियंस ने वो मैच जीत लिया था।आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत 6 मैच में से 4 जीतकर गुजरात टाइटंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर है,

IPL 2023 में GT vs MI के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत, मैच से पहले अहमदाबाद से आई बड़ी खुशख़बरी 
 

वहीं मुंबई इंडियंस 6 मैच में से 3 जीत और तीन हार के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर हैं।दोनों टीमों की अगर संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो स्टार्स खिलाड़ियों की भरमार है। मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जिम्मेदारी रोहित शर्मा और ईशान किशन के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा ने इस सीजन रन बनाए हैं, ईशान किशन ज्यादा लय में नहीं दिखे हैं। मध्यक्रम में कैमरून ग्रीन ने जलवा दिखाया ।

IPL 2023 GT vs MI : बल्लेबाज या गेंदबाज किसका देखने को मिलेगा जलवा, जानिए गुजरात -मुंबई की पिच रिपोर्ट 
 

सूर्यकुुमार यादव भी पिछले मैच में लय में लौटे नजर आए। तिलक वर्मा ने भी अपना जलवा दिखाया।इसके अलावा गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर ने अच्छा किया है,हालांकि पिछले मैच में वह महंगे रहे थे।

IPL 2023: भुवनेश्वर कुमार के पैरों में जा गिरे वॉर्नर, मैदान पर घटी ये घटना, देखें वायरल VIDEO
 

वहीं पीयूष चावला और ऋतिक शौकीन टीम के पास हैं। गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी खेल रही है। शुभमन गिल के प्रदर्शन में निरंतर नहीं दिखी है। मध्यक्रम में टीम के पास हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर , विजंय शंकर और राहुल तेवतिया हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा जैसे  खिलाड़ी हैं। दोनों ही टीमों के पास खिलाड़ियों के काफी विकल्प हैं और ऐसे में संतुलित टीम उतारी जा सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर , जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, तिलक वर्मा, राइली मेरेडिथ

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या ( कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा