×

उत्तराखंड: गोपेश्वर में सांसद खेल महोत्सव-2025 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न

 

चमोली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं गोपेश्वर में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन नगर पालिका परिषद गोपेश्वर, चमोली के अध्यक्ष संदीप रावत ने किया।

20 दिसंबर 2025 को आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के स्कूली और कॉलेज स्तर के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-16 और ओपन वर्ग में बालक व बालिका वर्ग की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गईं।

अंडर-16 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शिवम भुजवाण (जीआईसी ज्योर्तिमठ) ने पहला, नितिन कन्याल (जीआईसी गोपेश्वर) ने दूसरा और सचिन सिंह (जीआईसी बरतोली) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में आरूष (जीआईसी सिदोली, कर्णप्रयाग) प्रथम, नवीन (जीआईसी नंदप्रयाग, दशोली) द्वितीय और शिवम (जीआईसी पोखरी) तृतीय स्थान पर रहे।

बालक ओपन वर्ग की 400 मीटर दौड़ में विक्की रावत (जीआईसी ग्वालदम) ने पहला, कृष्णा सिंह (जीआईसी लाटूगैर, गैरसैंण) ने दूसरा और राहुल (जीआईसी पोखरी) ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में अक्षय (जीआईसी पोखरी) प्रथम और कृष्णा सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

अंडर-16 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंजलि (जीएचएस घुड़साल, दशोली) प्रथम, दीक्षा (जीआईसी बांजबगड़, नंदानगर) द्वितीय और शिखा (जीआईसी बरतोली) तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में सलोनी (जीआईसी पगना, नंदानगर) ने पहला, कृतिका (जीएमजीआईसी ज्योर्तिमठ) ने दूसरा और सलोनी गैरोला (जीजीआईसी कर्णप्रयाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका ओपन वर्ग की 400 मीटर दौड़ में सृष्टि (जीजीआईसी गौचर) प्रथम, सृष्टि (पीजी कॉलेज गोपेश्वर) द्वितीय और इस्मिता (जीआईसी पोखरी) तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 100 मीटर दौड़ में बबली (जीआईसी कनखुल, कर्णप्रयाग) ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में निर्णायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक मंडल में कमल किशोर सिंह चौहान, के.सी. पंत, पृथ्वी सिंह रावत, रघुनाथ बुटोला, रश्मि बिष्ट, लता झिक्वाण, राकेश कुंवर, भरत सिंह चौहान, हेमा नयाल, जगदीश कुमार, रमेश पंखोली, संदीप नेगी, संगीता नेगी, शिवानी रावत, दिव्या सती और तनवीर अहमद सहित अन्य शामिल रहे।

आयोजकों ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीएससी