×

एफसी बार्सिलोना छोड़ एटलेटिको मेड्रिड का हाथ थामा Luis Suarez ने !

 

उरुग्वे के करिश्माई फारवर्ड लुइस सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है । अब वो क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेलते दिखेंगे । सूत्रों के अनुसार, मेड्रिड स्थित क्लब ने सुआरेज के ट्रांसफर की पुष्टि की । क्लब ने एक बयान देते हुए कहा है कि, “एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच एक करार हुआ है,जिसके तहत लुइस सुआरेज का ट्रांसफर हो रहा है । इस ट्रांसफर के बदले एटलेटिको एफसी बार्सिलोना को 60 लाख यूरो देगा।”

सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई । आपको बात दें कि, 33 साल के सुआरेज 2014 में लिवरपूल छोड़कर बार्सिलोना आए थे । छह साल में उन्होंने बार्सिलोना के साथ चार ला लीगा खिताब, चार कोपा डेर रे खिताब, एक चैम्पियंस लीग और एक क्लब वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए ।