×

FIFA world Cup 2022 के लिए जानिए कितनी है प्राइज मनी, टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी मोटी  रकम

 

फुटबॉल न्यूज़ डेस्क। फुटबॉल के महासंग्राम फीफा विश्व कप का आगाज होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। फीफा 2022 की शुरुआती 20 नवंबर से होने जा रही है।इस टूर्नामेंट की मेजबानी कतर कर रहा है। वहीं फीफा विश्व कप में इस बार दुनिया भर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी।सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी दी जाएगी।

आखिरी इस टूर्नामेंट को फ्रांस ने जीता था।फीफा विश्व कप 2018 के  तहत फ्रांस चैंपियन बनी थी, जबकि क्रोएशिया उपविजेता  रही थी । चैंपियन बनी टीम फ्रांस को तब  38 मिलियन डॉलर का प्राइज मनी मिला था, जबकि रनर अप रही क्रोएशिया को 28 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली थी। वैसे इससे पहले 2006 तक10 मिलियन डॉलर का  प्राइज  मनी के तौर पर मिलती थी।1982 में जब इटली ने फीफा विश्व कप जीता था तब  2.2  मिलियन डॉलर प्राइज मनी मिली थी।

वैसे आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में प्राइज मनी काफी ज्यादा है। विनर टीम को 42 मिलियन डॉलर यानि 344 करोड़ रुपए दिए जाएंगे , जबकि रनर-अप टीम को 30 मिलियन डॉलर यानि 245 करोड़ रुपए दिए जाएंगे ।

तीसरे स्थान की टीम को 27 मिलियन यानि 220 करोड़ और चौथे स्थान की टीम को 25 मिलियन डॉलर यानि 204 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।इस बार  फीफा विश्वकप में टीमों पर काफी धनवर्षा होने वाली है। कतर की मेजबानी में होने वाला  यह टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 का  22 वां  संस्करण होगा ।फुटबॉल  दुनिया के लिए लोकप्रिय खेलों में से एक हैं,  ऐसे में फीफा विश्व कप अहमियत  फैंस  के बीच  भी काफी होती है।

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी

विनर $42 मिलियन (344 करोड़ रूपए)
रनर-अप $30 मिलियन (245 करोड़ रूपए)
तीसरा स्थान $27 मिलियन (220 करोड़ रूपए)
चौथा स्थान $25 मिलियन (204 करोड़ रूपए)
5वां-8वां स्थान $17 मिलियन (138 करोड़ रूपए)
9वें-16वें स्थान पर $13 मिलियन (106 करोड़ रूपए)
17वां-32वां स्थान 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए)