×

दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुई बहस, बताया Virat Kholi और MS Dhoni में से कौन है दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से कौन दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर है इसको लेकर सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन के बीच बहस हो गई। दरअसल सुनील गावस्कर की नजर में विराट कोहली पिछले 10 वर्ष में भारत के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं जबकि मैथ्यू ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया।

AUS vs IND, Test Series :टीम इंडिया कौन सी जोड़ी से कराएगी पारी की शुरुआत, ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा , मुझे लगता है कि अगर आप व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखते हैं तो निश्चित रूप से वह विराट कोहली होंगे। रनों का पीछा करते हुए उनके प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने बहुत सारे मैच जीते हैं।गावस्कर ने साथ ही कहा कि मैं सिर्फ रन और विकेटों की संख्या की जगह खिलाड़ी के प्रभाव को देखता हूं और इस मामले में आपको मानना होगा कि यह दशक विराट कोहली का है। दूसरी ओर मैथ्यू हेडन ने कहा कि यह काफी अहम है कि धोनी ने विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। मेरे लिए विश्व कप का खिताब मील के पत्थर की तरह है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस दशक में कई बडी उपलब्धियां नाम की हैं। हाल ही में वनडे क्रिकेट के तहत सबसे तेज 12 हजार रन पूरे किए हैं।

क्रिकेट मैदान वापसी के लिए तैयार हैं Suresh Raina, इस बड़े टूर्नामेंट में आएंगे नजर

यही नहीं पिछले कुछ सालों में उन्होंने तेजी के साथ रन बटोरे हैं और अभ तक वह वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं।दूसरी ओर संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान हैं। एक तरह से इस दशक में दोनों ही खिलाड़ियों का अपना-अपना प्रभाव रहा है।

AUS vs IND के बीच पहली बार खेला जाएगा Day- Night Test मैच, जानिए कितने बजे से होगा शुरू