×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Virat ने दिखाया जलवा, ठोका 53 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत कई बल्लेबाज अपना जलवा दिखा रहे हैं। झारखंड के 23 साल के बल्लेबाज विराट सिंह ने भी धमाकेदार पारी खेली । विराट ने असम के खिलाफ जलवा दिखाते हुए 103 रनों की आतिशी पारी खेली।

England vs Sri Lanka: इस इंग्लिश गेंदबाज ने फेंकी ऐसी खतरनाक गेंद तोड़ डाला Angelo Mathews का बैट

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 233 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम सात विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। झारखंड ने यह मैच 51 रनों से जीता । बता दें कि युवा बल्लेबाज विराट का टी 20 क्रिकेट में पहला शतक रहा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली ।

AUS vs IND: टी नटराजन ने टेस्ट डेब्यू के साथ रचा इतिहास, किया यह बड़ा कारनामा

बता दें कि विराट सिंह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं लेकिन आईपीएल 2020 के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में उन्होंने पिछले साल तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि जैसा प्रदर्शन करके अब विराट दिखा रहे हैं । ऐसे में अब आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत हैदराबाद उन्हें प्लेइंग इलेन में शामिल कर सकती है।असम के खिलाफ मैच में विराट सिंह के अलावा सौरभ तिवारी ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। डेथ ओवरों में कुमार देवब्रत ने 12 गेंदों 258 रन की स्ट्राइक रेट के साथ 31 रन बनाए।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कई युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है जहां वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। विराट सिंह ने भी इस टी 20 टूर्नामेंट में मिले मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया है।