×

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कह दी बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों  में रहे। उन्होंने कंगारू टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। शुभमन गिल से प्रभावित होकर कई दिग्गज खिलाड़ी उनको लेकर बड़े बयान दे रहे हैं।

Ms Dhoni ने IPL में बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम , विराट -रोहित को भी पछाड़ा

पूर्व कंगारू स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है, शुभमन गिल के पास सभी शॉट्स हैं जो किताब में हैं।मुझे ऑस्ट्रेलिया में उनकी जिस बात ने प्रभावित किया, वह था – शॉर्ट को सही तरीके से खेलना, वह लीजेंड बनने की राह पर हैं ।आने वाले 10 सालों में टेस्ट क्रिकेट के वह सबसे शानदार ओपनर होंगे।

IND vs ENG: कब-कहां और किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच, जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा।उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 247 रन बनाए।शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ के पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद मौका दिया गया था।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और इसमें बड़ा योगदान गिल का भी रहा । अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जहां शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।

Virat Kohli की कप्तानी पर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम को एक स्टार ओपनर बल्लेबाज मिला है। पिछले कुछ समय से टीम टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज को लेकर संघर्ष कर रही थी। गिल के रूप में टीम के पास अहम विकल्प है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से होने वाली सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर ही खेला जाएगा।