×

IPL में एक बार फिर नजर आ सकते हैं Zaheer Khan, जुड़ सकते हैं इस टीम के साथ
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में एक बार फिर नजर आ सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2025 के लिए उनके एक टीम के साथ जुड़ने की ख़बर आई है। जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के  मेंटोर के रूप में नजर आ सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। बता दें कि पहले कायस लगाए जा रहे थे कि जहीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी के कोच बन सकते हैं, लेकिन मोर्नी मोर्कल को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

बतौर टेस्ट कप्तान Rohit Sharma इस दिग्गज को छोड़ेंगे पीछे, देखें यहां हिटमैन के कप्तानी आंकड़े
 

जहीर खान के पास आईपीएल में कोचिंग करने का अच्छा अनुभव है। वो दिल्ली के कोच और कप्तान रह चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ भी काफी ज्यादा काम किया है। जहीर खान टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं। भारत के लिए जहीर खान ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी 20 मैच खेले हैं।इसके अलावा उन्होंने 100 आईपीएल मैच भी खेले हैं।

PAK VS BAN पाकिस्तान को धूल चटाकर टेस्ट में इतिहास रचेगा बांग्लादेश, बस एक जीत के साथ होगा यह बड़ा कारनामा 
 

आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीए मैच 2017 में खेला था।गौरतलब हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन रहा था।

WTC 2025 के फाइनल में कैसे पहुंचेगी रोहित एंड कंपनी, टीम इंडिया के सामने हैं ये दो बड़ी चुनौती
 

टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकती थी, लेकिन इससे पहले दो जब दो सीजन के तहत गौतम गंभीर टीम के मेंटोर थे, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में तो कम से कम जगह बनाई थी।माना जा रहा है कि जहीर खान अच्छे मेंटोर साबित हो सकते हैं और इससे लखनऊ सुपर जायंट्स को फायदा होगा।

  बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा Virat Kohli का प्रदर्शन, क्या टेस्ट सीरीज में करेंगे रनों की बरसात